पटना : भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल और पटना के राजेश्वर हॉस्पीटल में एक महिला के साथ डॉक्टर और कंपाउंडर ने छेड़खानी की। ग्लोकल हॉस्पीटल में कोरोना संक्रमित पति का इलाज करा रही महिला के इज्जत लूटने की कोशिश वार्ड ब्वॉय ने की। महिला ने बताया कि उसके पति के सामने वार्ड ब्वॉय ने उसका दुपट्टा खींच लिया और कमर में हाथ डाल दिया। उसके बेबस पति यह सब देखते रह गए और वह अपने पति को बचाने के लिए यह सब बर्दाश्त करती रही। अब जब उसके पति का निधन हो गया है तो महिला ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों अस्पतालों की कुव्यवस्था को उजागर किया। मधुबनी जिला निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पति ने बताया कि वे लोग होली में एक रिश्तेदार के यहां भागलपुर आए थे। यहां उनके पति की तबीयत बिगड़ गई। एंटीजन जांच में पति निगेटिव आए पर तबीयत बिगड़ती जा रही थी। जब आरटी-पीसीआर जांच कराई तो पति पॉजिटिव निकले और उनका फेफड़ा 60 प्रतिशत डैमेज पाया गया। महिला ने अपने पति भागलपुर के बड़े हॉस्पिटल ग्लोकल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में उसके पति बेड पर पखाना किए रहते थे, लेकिन कोई उसकी सफाई नहीं करता था। वहां के वार्ड ब्वॉय ज्योति कुमारी ने पति के सामने महिला का दुपट्टा खींचा और कमरे में हाथ डाल दिया। डॉक्टर ने भी रेमडेसिविर इंजेक्शन नीचे गिरा दिया और कहा कि गिर गया तो तुम मेरा क्या कर लोगी? 23 अप्रैल को महिला अपने पति को लेकर भागलपुर के ही मायागंज अस्पताल में लेकर चली गईं। यहां भी स्थिति बेहद बुरी थी। कितनी भी विनती कर लो नर्स कुछ नहीं सुनती थी। 25 अप्रैल की रात उनके पति बिना ऑक्सीजन के काफी देर तक तड़पते रहे और डॉक्टर अपने कमरे में मोबाइल पर फिल्म देखते रहे। काफी देर बाद एक महिला कर्मी और ऑक्सीजन की पाइप लगाई तो पति की जान बची।
पटना के राजेश्वर हॉस्पिटल में डॉक्टर ने की छेड़खानी
पटना के मशहूर राजेश्वर हॉस्पिटल में महिला अपने पति को इलाज कराने लाई। यहां डॉक्टर उन्हें गंदे-गंदे इशारे करते थे। महिला के बदन को रगड़ते हुए निकल जाते थे। पति का इलाज कराना मजबूरी थी, इसलिए यह सब बर्दाश्त की, नहीं तो डॉक्टर को चप्पल से पिटती। महिला ने कहा कि अस्पताल कर्मियों ने जानबूझकर आठ मई को उनके पति की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी और उनके पति ने दम तोड़ दिया।
पप्पू यादव बोले- अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट
पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट मची है। वहां नोट गिनने की मशीनें लगी हैं। कोरोना के इलाज और ऑक्सीजन देने के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है। एक हॉस्पिटल ने अपने ही कर्मचारी से पांच दिनों में सात लाख रुपए ऐंड लिए।
सूबे में कोरोना के 10174 नए मरीज मिले
सूबे में सोमवार को कोरोना के 10174 नए मरीज मिले। इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमण की दर गिरने लगी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण में 0.15 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 24 घंटे में 1 लाख 112 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 10174 लोग पॉजिटिव पाए गए। यानी संक्रमण की दर 10.16 प्रतिशत रहा। एक दिन पहले संक्रमण की दर 10.31 प्रतिशत थी। एक दिन पहले कुल 11259 मरीज मिले थे। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.71 प्रतिशत है।
किस दिन कितनी रही संक्रमण दर
5 मई-15.59 प्रतिशत
6 मई-14.40 प्रतिशत
7 मई-12.56 प्रतिशत
8 मई-11.98 प्रतिशत
9 मई-10.31 प्रतिशत
10 मई-10.16 प्रतिशत
राजधानी समेत 3 जिलों में 500 से अधिक नए मरीज
राजधानी पटना समेत 3 जिलों में सोमवार को 500 से अधिक मरीज मिले। पटना में सबसे अधिक 1745 मरीज सामने आए। कटिहार में 796 और गोपालगंज में 541 नए मरीज मिले हैं। जबकि पटना में 39 मरीजों की जान चली गई। पटना एम्स में 11, एनएमसीएच में 10 और आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में 9-9 लोगों की मौत हुई है। एम्स में मरने वालों में पटना के आठ और पीएमसीएच में मरने वालों में एक पटना का निवासी था। एम्स में संजय सिंह, हरेंद्र किशोर सिंह,
अरुण वर्मा, मो. खालिद अख्तर, लालदेव शर्मा, संजय कुमार, वीणा शर्मा, ओमलीला देवी, सीवान के रंगीला प्रसाद, रामनरेश प्रसाद और रोहतास के जितेंद्र गुप्ता ने दम तोड़ दिया। पीएमसीएच में मरने वालों में अनंत देवी, चंद्रदीप प्रसाद यादव, राम संजीवन शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, रामकुमार सिंह आदि हैं।
24 जिलों में मिले 100 से अधिक पॉजिटिव
सोमवार को 24 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। अररिया में 247 नए मरीज मिले। अरवल-121, औरंगाबाद-226, बेगूसराय-435, भागलपुर-205, दरभंगा-154, पूर्वी चंपारण-478, गया-236, जमुई-162, जहानाबाद-108, खगड़िया-286, मधुबनी-175, मुंगेर-304, मुजफ्फरपुर-293, पूर्णिया-313, रोहतास-141, सहरसा-283, समस्तीपुर-463, सारण-333, सीवान-242, सुपौल-221, वैशाली-417, पश्चिमी चंपारण-289 नए मरीज मिले हैं।