पटना : खगड़िया जिले में तैनात महिला पुलिस का पति शातिर कार लुटेरे निकला है। पुलिस ने दो लोगों को कार लूट और उसके चालक से लूटपाट मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। अब पुलिस इन दोनों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। दरअसल, कानपुर निवासी कार चालक ने मुफ्फसिल थाने में दो लोगों के खिलाफ कार लूट और खुद से लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। अपने आवेदन में कानपुर निवासी पीड़ित चालक मनोज गुप्ता ने बताया था कि गुरुवार को उनकी गाड़ी को दो लोगों ने बुक किया। वे उनके साथ कार लेकर खगड़िया के लिए निकले। शुक्रवार की सुबह रहीमपुर गांव के पास पेट्रोल पंप पर दोनों ने चाकू निकालकर गर्दन पर लगा दिया और कार समेत पैसे, एटीएम, सोने की चेन लूट ली। चालक मनोज ने बताया कि लुटेरों में एक कानपुर के तात्यानगर निवासी जॉन सचान और दूसरा युवक ददादनगर का शरद कुमार है। दोनों ने 14 हजार रुपए में कार बुक की थी। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि इन दोनों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने जीपीएस के आधार पर कार को संसारपुर पुलिस लाइन में ट्रैक किया। पुलिस वहां पहुंची तो उत्तर रिटायर्ड रेलवे बांध के किनारे कार लगी थी। वहीं पर दोनों लुटेरे थे। तैनात सिपाही का पति एक शातिर लुटेरे निकला। कानपुर में किराए पर उसने कार बुक की थी और एनएच-31 पर रहीमपुर गांव के पास लूट को अंजाम दिया। कार में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खगड़िया पुलिस लाइन से दोनों को दबोचा। वह अपनी पत्नी से मिलने यहां आया था।