पटना। पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा इन विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद ठोस रणनीति बनाकर सफाई व्यवस्था गुरुवार को भी जारी रही। मुख्य सड़कों की साफ-सफाई के साथ डोर टू डोर सेवा पर फोकस करते हुए गाड़ियां निकाली गई एवं कार्य में अवरोध पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई। निगम की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार दिन में जहां आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य हो रहा है, वहीं रात्रि में मशीनों एवं टास्क फोर्स के माध्यम से प्रमुखता से सफाई कार्य जारी है।
कंकड़बाग अंचल
पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में कर्मी कुल 61 उपस्थित रहे। वाहन और चयनित लोगो की टीम को एक साथ चिन्हित स्थान पर पहुंच कर साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित कराया गया । कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार कंकड़बाग अंचल में असमाजिक तत्वों द्वारा आम जनों को कार्यालय में आने से रोका जा रहा है जिनको चयनित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इसके साथ ही एडीएम लॉ एडं ऑडर से फोर्स की मांग की गई है जिससे लोगों को किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। कार्यालय में आउटसोर्स कर्मियों द्वारा सफाई कार्य को सूचारू रूप चालू रखने के लिए कुल 26 वाहन से सफाई हुई। जिसमें 06 टाटा 407, 04 जेसीबी, 03 रोबोट, 06 ओपेन टीपर एवं 07 क्लोज टीपर शामिल रहे। गुरूवार को शालिमार रोड, भूतनाथ रोड, करबिगहिया , राजेन्द्रनगर कंकड़बाग मेन रोड आदि में साफ सफाई का कार्य किया गया।
पाटलिपुत्र अंचल
पाटलिपुत्र अंचल में सफाई व्यवस्था बुधवार रात्रि में पाटलिपुत्र गोलंबर से सफाई शुरू की गई जो की एएन कॉलेज, बोरिंग रोड चैराहा होते एक टीम राजापुल और गांधी मैदान से अशोक राजपथ की तरफ बढ़ी तो दूसरी टीम ने हाईकोर्ट मोड़ से बेली रोड और दीघा आसियाना रोड सहित अन्य मुख्य इलाकों की सफाई की गई। रात्रि सफाई में कुल 30 लोगों की टास्क फोर्स थी जिसमें अतिरिक्त मानव बल भी शामिल थे। जिसमें 8 जेसीबी, 18 टाटा 407, 10 ओपेन टीपर से सफाई हुई। गुरूवार सुबह 58 क्लोज टीपर निकली। वार्ड 8 एवं वार्ड 1 में झाड़ु लगाकर सड़कों की सफाई भी की गई।
अजीमाबाद अंचल
अजीमाबाद अंचल में करीब 75 फीसदी आउटसोर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। दोनों पालियों में सफाई कार्य के दौरान किसी भी हड़ताली कर्मी या हड़ताल का समर्थन करने वालों द्वारा अवरोध नहीं किया गया। हालांकि बाहर से आए कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कार्य रोकने का प्रयत्न किया गया लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी महोदय द्वारा उसे सूझबुझ ने निपटाया गया। सभी 12 वार्डो में गुरूवार को 58 क्लोज टीपर, 15 ओपन टिपर, 14 ई-रिक्शा, 10 टाटा 407, एक टाटा 912, 05 बॉब कैट, 08 जेसीबी, 02 रोड जेटिंग, 01, वाटर स्प्रिंकलर द्वारा सुचारू रूप से साफ-सफाई का कार्य सम्पन्न किया गया। साथ ही तीन ऑटो फॉगिंग मशीन द्वारा फॉगिंग भी की गई।
पटना सिटी अंचल
पटना सिटी में यार्ड में ही हड़ताली सफाईकर्मियों का विरोध शुरू हो गया। आउटसोर्स कर्मियों को भी सफाई करने से रोका गया, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर 35 स्थाई और 124 आउटसोर्सिंग स्टाफ से काम किया। वार्ड वाइज जो कर्मि मौजूद थे उन्होंने वहां सफाई सुनिश्चित की वहीं डोर टू डोर 35 गाड़ियों से कुड़ा उठाव किया गया। विरोध प्रदर्शन हुआ जिस कारण बड़ी गाड़ियों को नहीं निकाला गया एवं रात्रि सफाई प्रभावित रही ।
नूतन राजधानी अंचल
नूतन राधनानी अंचल अंतर्गत बुधवार की देर रात भी सफाई की गई। रात में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सफाई करवाई गई। रात्रि में जहां 4 टाटा 407 , 26 ओपेन टीपर, 2 हाइवा , 2 जेसीबी की मदद से सफाई व्यवस्था की गई वहीं गुरूवार को सुबह 26 ओपेन टीपर से डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया गया। मुख्य सड़कों यथा बेली रोड, हार्डिंग रोड, गवर्नर हाउस, सर्पेंटाइन रोड, गांधी मैदान, गर्दनीबाग, अनीसाबाद चैक आदि क्षेत्र में साफ सफाई की गई। गुरूवार को भी रात्रि में 3 हाईवा, 2 जेसीबी और 3 ओपेन टीपर द्वारा सफाई कार्य सुनिश्चित करवाया जाएगा।
बांकीपुर
बांकीपुर अचंल अंतर्गत करीब 300 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों द्वारा दो पालि में सफाई की जा रही है। बुधवार की रात में काम के दौरान कार्य में बाधा पहुंचाने एवं वाहनों को नुकसान पहुंचाने पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। 7 ओपेन टीपर एवं 2 हाइवा द्वारा गुरूवार को रात्रि में सफाई कार्य सुनिश्चित करवाया जाएगा । रणनीति के अंतर्गत अशोक राजपथ, बारी पथ, राजेंद्र नगर स्टेडियम, नाला रोड आदि क्षेत्र पर फोकस कर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।