पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन रम मांझी द्वारा ब्राह्मण-दलित एकता भोज करने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। जीतन मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं द्वारा भाजपा नेताओं पर निशाना साधा गया है। हम नेता दावा ठोक रहे हैं, उनकी पार्टी के बल पर एनडीए सरकार चल रही है। इस पर राजद ने भी ऐलान कर दिया है कि सूबे की राजनीति में नए साल में खेला होगा। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिल्कुल सच बात है कि मांझी के समर्थन से ही एनडीएकी सरकार चल रही है। वहीं, एनडीए में मांझी का ही अपमान किया जा रहा है। मृत्युंजय ने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा और जदयू का मांझी के प्रति रवैया सही देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मांझी के जो बयान आ रहे हैं, वो नव वर्ष में नए गुल खिलाएंगे। जो कि एनडीए सरकार को भारी पड़ेगा। कहा कि मांझी को बीजेपी आंख दिखाएगी, यह मांझी जी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राजद दिन में सपने देखना छोड़ दे
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के बयान पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने पलटवार किया है। अभिषेक झा ने कहा कि दिन में सपने देखना राजद छोड़ दे। वह एक साल से यह ख्वाब हर दिन देख रहा है। कहा कि कभी दिवाली तो कभी होली में सरकार बनाने के सपने देखते हैं। वहीं, बीजेपी नेता एवं मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने जीतन मांझी को राम नाम जपने की सलाह दी है।