भाजपा और कांग्रेस से पहले चरण के ये होंगे उम्मीदवार

पटना : पहले चरण के मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को जारी कर दिए। पहले चरण में भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सीटों के उम्मीदवार होंगे-कहलगांव-पवन कुमार यादव, बांका-राम नारायण मंडल, कटोरिया-निक्की हेम्ब्रम, मुंगेर-प्रणव कुमार यादव, लखीसराय-विजय कुमार सिन्हा, बाढ़-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बिक्रम-अतुल कुमार, बड़हारा-राघवेंद्र प्रसाद सिंह, आरा-अमरेंद्र प्रताप सिंह-तरारी-कौशल कुमार सिंह, शाहपुर-मुन्नी देवी, रामगढ़-अशोक सिंह, मोहनिया-निरंजन राम, भभुआ-रिंकी रानी पांडेय, चैनपुर-बृज किशोर बिंद, डिहरी-सत्यनारायण सिंह यादव, काराकाट-राजेश्वर राज, गोह-मनोज कुमार शर्मा, औरंगाबाद-रामाधार सिंह, गुरुआ-राजीव नंदन दांगी, बोधगया-हरि मांझी, गया शहर-प्रेम कुमार, वजीरगंज-वीरेंद्र सिंह, रजौली-कन्हैया कुमार, हिसुआ-अनिल सिंह, वारसलीगंज-अरुणा देवी, जमुई-श्रेयसी सिंह। जबकि कुछ सीटें भाजपा अपने सहयोगी वीआईपी को दे सकती है।

कांग्रेस के ये होंगे 21 उम्मीदवार
कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान को लेकर 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी से जारी सूची के अनुसार कहलगांव से शुभानंद मुकेश, वजीरगंज-शशि शेखर, बरबीघा-गजानंद शाही, वारिसलीगंज-सतीश कुमार सिंह, हिसुआ-नीतू कुमारी, बक्सर-मुन्ना तिवारी, बिक्रम-सिद्धार्थ, कुटुम्बा-राजेश राम, औरंगाबाद-आनंद शंकर सिंह, सिकंदरा-सुधीर उर्फ बंटी चौधरी, करगहर-संतोष मिश्रा, सुल्तानगंज-ललन कुमार, लखीसराय-अमरेश कुमार अनीश, अमरपुर-जितेंद्र सिंह, गया-मोहन श्रीवास्तव, चेनारी-मुरारी प्रसाद गौतम, राजापुर-विश्वनाथ राम, चैनपुर-प्रकाश कुमार सिंह, बाढ़-सतेंद्र बहादुर, टेकारी-अशोक गगन, गोबिंदपुर-मो. कामरान उम्मीदवार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *