पटना : तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान अररिया जिले में हुआ है। यहां अब तक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। वाल्मीकिनगर- 7.73%, पश्चिमी चंपारण- 7.73%, पूर्वी चंपारण- 9.18%, सीतामढ़ी- 8.78%, मधुबनी- 6.31%, सुपौल- 10.11%, अररिया- 10.67%, किशनगंज- 6.83%, पूर्णिया- 6.44%, कटिहार- 5.36%, मधेपुरा- 5.65%, सहरसा- 9.26%, दरभंगा- 6.09%, मुजफ्फरपुर- 7.25%, वैशाली – 10.28%, समस्तीपुर- 7.32% मतदान हुआ है। उधर, मुजफ्फरपुर में एक मतदान कर्मी की मौत भी हो गई है। औराई विधानसभा के कटरा प्रखंड में बूथ-90 पर पोलिंग कर्मी की हार्टअटैक के कारण मौत हो गई। केदार राय मुजफ्फरपुर में ही जल संसाधन विभाग में कार्यरत थे।
आज इनकी प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
तीसरे चरण के चुनाव में विधानसभा सभापति विजय कुमार चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये सरायरंजन के प्रत्याशी हैं। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव सुपौल विस के प्रत्याशी हैं। आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, कृष्ण कुमार ऋषि-बनमनखी, सुरेश शर्मा-मुजफ्फरपुर, सिकटा से खुर्शीद आलम, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, रूपौली से बीमा भारती, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, बहादुरपुर से मदन सहनी, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी और सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव चुनाव लड़ रहे हैं।