पटना : कोरोना वायरस चीन में दिसंबर फैला। इसके बाद से दुनिया भर में यह धीरे-धीरे फैला, लेकिन भारत सरकार ने अपने यहां दूसरे देश से आने वाले वाले लोगों पर नजर नहीं रखी। नतीजतन, भारत में आज कोरोना के 904 संदिग्ध मरीज हैं। जबकि 21 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि पिछले दो महीने में विदेश से करीब 15 लाख लोग आए हैं, जिन पर किसी तरह की कोई नजर नहीं रखी गई। न ही किसी तरह की कोई जांच की गई। इस कारण ये लोग लगातार दूसरे लोगों के संपर्क में आते रहे और देश में कोरोना अपना पांव पसार लिया।
जानें देश में कोरोना से क्या हैं हालात
देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 904 हो गई है। शनिवार को केरल में इस महामारी से पहली मौत हुई। केरल में कुल 184 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें आठ विदेशी हैं। बताया जाता है कि एर्नाकुलम में जिनकी मौत हुई है, वे 69 साल के थे।