लाॅकडाउन की मियाद बढते ही लोगों की बेचैनी एक बार फिर से बढ गइ है। मंगलवार को मोदी ने लाॅकडाउन बढाने का ऐलान किया ही कि मुंबई में रह रहे लोग अपने अपने घर आने को बेताब दिखे। बांद्रा स्टेशन के पास हजारों की भीड़ जमा हो गई।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके बाद से ही विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों द्वारा पलायन का प्रयास किया जा रहा है। यूपी, बिहार, झारखंड के लाखों लोग मुंबई में मजदूरी करते हैं। लाॅकडाउन एक बार फिर बढाए जाने की खबर के बाद से लोगों को अपने खाने पीने की आफत दिखने लगी, इसलिए घर आने को बेचैन दिखे।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ घर जाने के लिए इकट्ठा हो गई। यहां वे अपने-अपने घर जाने देने की मांग करने लगे। हालांकि बाद में पुलिस और स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद वे तितर-बितर हुए, साथ ही स्थानीय नेताओं द्वारा मजदूरों से जगह खाली करने को कहा गया है।
2020-04-14