पटना : बिहार विधान परिषद की आचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बड़ा झटका लगा है। सुशील को यह झटका ट्विवटर ने दिया है। एक दिन पहले इन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लालू प्रसाद द्वारा फोन किए गए नंबर को पोस्ट किया था। ट्विटर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। दरअसल, राजद सुप्रीमो एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रांची जेल से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया था। जिस नंबर से भाजपा विधायक को फोन आया, उस नंबर को सुशील मोदी ने अपने पोस्ट में डाला था। साथ ही कॉल की पूरी बातचीत का जिक्र भी किया था।
क्या है पूरा मामला
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए 25 नवंबर को चुनाव होना था। महागठबंधन ने भी अपने प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा था। जबकि एनडीए से विजय सिन्हा प्रत्याशी थे। माना जा रहा था कि एनडीए प्रत्याशी की ही जीत होगी। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू पासवान ने भाजपा विधायक ललन पासवान को जेल से फोन किया और बात की। वायरल ऑडियो के अनुसार लालू ने कहा कि ललन तुम हमारा साथ दो, हम तुमको मंत्री बना देंगे। इस तो कल गिर जाएगा। लालू ने ललन को यह भी कहा कि तुम चुनाव से अब्सेंट हो जाओ। बोल दो कि कोरोना हो गया है। इससे विधानसभा का अध्यक्ष हमारा आदमी बन जाएगा।