पटना : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘भारतीय अनुवाद संघ’ का शुभारंभ सोमवार को शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’करेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं ‘भारतीय अनुवाद संघ’के संयोजक प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि शुभारंभ सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल शिक्षा मंत्री का स्वागत करेंगे और विश्वविद्यालय की कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे। सत्र का संचालन हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग की अध्यक्ष प्रो. प्रीति सागर करेंगी। शुभारंभ सत्र के पहले प्रास्ताविक सत्र होगा। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत से होगा। इसके बाद प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत एस. रागीट स्वागत वक्तव्य देंगे। प्रतिकुलपति एवं ‘भारतीय अनुवाद संघ’ के संयोजक प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ‘भारतीय अनुवाद संघ’ का परिचय देंगे। इस दौरान ‘भारतीय अनुवाद संघ’के चुनिंदा सदस्य अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव क़ादर नवाज खान धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।
भारतीय अनुवाद संघ का पहला ई-सम्मेलन
उल्लेखनीय है कि भारतीय अनुवाद संघ का यह पहला ई-सम्मेलन है। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा की स्थापना मुख्यत: हिंदी भाषा और साहित्य की उन्नति और विकास के साथ-साथ भारतीय भाषाओं के भी उन्नयन और विकास और सुसंगत विद्या-शाखाओं में ज्ञान-विज्ञान को उपलब्ध कराने और हिंदी की प्रकार्यात्मक क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में शिक्षण की व्यवस्था और उसके क्रियान्वयन के संबंध में जो संकल्प व्यक्त किए गए हैं, विश्वविद्यालय के उद्देश्य भी उसके अनुरूप है। विश्वविद्यालय ने इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने नियमित कर्तव्यों के साथ कई अन्य कार्य-योजनाएं भी विकसित की हैं और उनके क्रियान्वयन के यथासंभव प्रयास किए हैं। ‘भारतीय अनुवाद संघ’की स्थापना इन्हीं कार्य योजनाओं में से एक है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रसारित गूगल फॉर्म द्वारा पंजीकरण कर अब तक देश-विदेश की 46 विभिन्न भाषाओं के 866 अनुवादक पंजीकृत हुए हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में उपलब्ध प्रतिष्ठित ग्रंथों के अनुवाद का संकल्प किया है। इसमें स्वत्वाधिकारमुक्त ग्रंथ तो सम्मिलित हैं ही, लेकिन स्वत्वाधिकारियों की अनुमति प्राप्त कर अन्य महत्वपूर्ण ग्रंथों को हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित करने की योजना है।
विदेशी भाषाओं की क्लासिक कृतियों को हिंदी में अनूदित कराया जाएगा
‘भारतीय अनुवाद संघ’अनुवाद के अतिरिक्त विभिन्न विद्या शाखाओं को विकसित करने के लिए अद्यतन ज्ञान आधारित मौलिक पुस्तकों के सर्जन का काम करेगा। इससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, विधि व प्रबंधन आदि में अनूदित साहित्य के साथ मौलिक ज्ञान सामग्री तैयार हो सकेगी, जिससे इन विद्या शाखाओं में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में शिक्षा दिए जाने के लिए सुदृढ़ भित्ति तैयार हो सकेगी। ‘भारतीय अनुवाद संघ’ज्ञान के अतिरिक्त भारतीय भाषाओं के साहित्य को एक से दूसरी भाषा में अनूदित/ अनुसृजित कराए जाने का भी संकल्प रखता है, जिससे भारतीय साहित्य की संकल्पना को भली-भांति रूपायित करने का काम पूरा हो सके। विदेशी भाषाओं की क्लासिक कृतियों को हिंदी में अनूदित कराया जाना भी इसमें सम्मिलित है। विश्वविद्यालय सभी पुस्तकों के मुद्रित संस्करण के साथ इनके ई-संस्करण भी प्रकाशित करेगा ।
अंग्रेजी के व्याख्यानों का मराठी में कराया जा रहा अनुवाद
‘भारतीय अनुवाद संघ’राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और ज्ञान में उन्नयन की दृष्टि से उपर्युक्त कार्यों में अग्रणी नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करने के लिए संकल्पित है। इस दृष्टि से अनेक प्रयास हुए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों और इस क्षेत्र में काम करने वाली सार्वजनिक संस्थाओं के सहयोग से भारतीय अनुवाद संघ इस योजना को व्यवस्थित करना चाहता है। इस योजना में राज्य विश्वविद्यालय व उनकी संस्थाएं भी सम्मिलित हो सकती हैं। इस क्षेत्र में काम करते हुए यह संघ विश्वविद्यालय द्वारा पहले से ही प्रस्तावित पराविद्या उच्च अनुसंधान एवं ज्ञान सर्जन केंद्र से भी सहबद्ध होकर सर्जित ज्ञान को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के लिए भी यत्नशील रहेगा। इस दृष्टि से भारतीय अनुवाद संघ द्वारा शिक्षा विभाग, भारत सरकार के ‘स्वयम्’(SWAYAM)पोर्टल पर विधि, प्रबंधन कंप्यूटर आदि विभिन्न विद्याशाखाओं के लिए अंग्रेजी में उपलब्ध वीडियो व्याख्यानों व पाठों का मराठी में अनुवाद कराया जा रहा है।
प्रतिष्ठित 25 किताबों का अनुवाद कराया जाना है प्रस्तावित
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण में ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण और प्रतिष्ठित 25 पुस्तकों के अनुवाद का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय द्वारा संयोजित ‘भारतीय अनुवाद संघ’ राष्ट्रीय स्तर पर अनुवाद एवं मौलिक ज्ञान सर्जन के क्षेत्र में एक संयोजक एवं व्यावसायिक अभिकरण के रूप में कार्य करने का विचार रखता है। ‘भारतीय अनुवाद संघ’ अनुवादकों तथा भाषा-विशेष के अनुवादक समूह के लिए नियमित अंतराल पर ऑफलाइन तथा ऑनलाइन अनुवाद प्रशिक्षण कार्यशालाओं का भी संयोजन करेगा। विश्वविद्यालय में अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ भी है, जो विगत डेढ़ दशकों से अनुवाद विद्या के क्षेत्र में शिक्षण, शोध एवं प्रशिक्षण का कार्य कर रहा है। इसमें मशीन अनुवाद केंद्रित अध्ययन एवं शोध भी सम्मिलित है।