पटना : दरभंगा और देवघर एयरपोर्ट का जायजा लेने 12 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री आएंगे। हाल में हरदीप सिंह पूरी से दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर ने दिल्ली में मुलाकात की थी। सांसद ने बताया कि दरभंगा से जल्द विमान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से बात हुई है। साथ ही एयरपोर्ट के निर्माण में देरी पर मंत्री से एयरपोर्ट और विभागीय अधिकारियों से बात करने और दरभंगा आकर निरीक्षण करने का आग्रह किया था। जिसे मंत्री ने स्वीकार किया था।
बाबा विद्यापति के नाम पर हो एयरपोर्ट
दरभंगा सांसद गोपाल प्रसाद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट का नाम महाकवि बाबा विद्यापति के नाम पर रखने का आग्रह किया है। दरअसल, नाम को लेकर विभागीय कार्यवाही पूरी नहीं हुई है। हालांकि इसको लेकर उन्होंने कोई सहमति नहीं जताई है। हां, निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है।