पटना : अनलॉक 1 और फिर 2 में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं मिली, लेकिन अब विश्वविद्यालयों को थोड़ी दी गई है। सोमवार को गृह मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों को फाइनल ईयर की परीक्षाएं सितंबर तक ले लेनी की छूट दी गई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों और एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा लेने को मंत्रालय ने कहा है। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसारा परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जा सकती हैं। अगर, सितंबर में फाइनल ईयर की परीक्षा विद्यार्थी नहीं दे पाते हैं तो उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। बता दें इससे पहले जुलाई तक परीक्षाएं लेने का कार्यक्रम था।
25 मार्च से बंद हैं सभी शैक्षणिक संस्थान
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद लागू लॉकडाउन 1 से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। 25 मार्च से ही सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल-कोचिंग बंद हैं। हालांकि कॉलेजों और स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रही है। फिलहाल विश्वविद्यालयों को सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षा लेने की छूट दी गई है। जबकि स्कूल अब भी बंद रहेंगे।