पटना : अनलॉक-4 शुरू होने वाला है। ऐसे में 100 और स्पेशल ट्रेनें चलने की उम्मीद हैं। रेलवे 100 और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारियों में जुटी है। इधर, पूर्व मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव भेज रखा है। इसमें छह ट्रेनों का परिचालन दानापुर मंडल से होने की बात कही गई है। इधर, जेईई-नीट के परीक्षार्थियों के लिए बुधवार से 40 नई ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें मेमू-डेमू होंगी। 15 सितंबर तक ट्रेनें चलनी है। ताकि परीक्षार्थियों को सेंटर तक आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो।
गया बॉर्डर सीट, निर्देश नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
पितृपक्ष बुधवार से शुरू हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने गया बॉर्डर को सील कर दिया है। ताकि पिंडदान को लेकर श्रद्धालु यहां नहीं आए। तीर्थयात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई। राजस्व व भूमि सुधार के विशेष सचिव ने पत्र जारी कर आदेश दिया है कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें।
2020-09-02