पटना : भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में नेता रामकिशुन लोहिया हैं। जो कह रहे हैं- अगर, काम नहीं हुआ तो नक्सलियों से थाने को उड़वा देंगे। थाना खुद को पावरफुल नहीं समझे, गोली-बंदूक चलवा देंगे। मेरा लड़का एमसीसी को तीन लाख रुपए देता है। हम साधारण विधायक नहीं हैं। वायरल वीडियो से अब सूबे की सियात तेज हो गई है। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद पर निशाना साधा और कहा कि आरजेडी कभी सुधरने वाली पार्टी नहीं है। इसके गुंडे, नक्सली और बलात्कारियों से संबंध रहे हैं। आरजेडी आज भी डरा-धमकाकर काम कराना चाहती है। आज समय बदल गया है, उनको नहीं समझ में आता है।
सत्ता में आने के लिए तेजस्वी कुछ भी कर रहे
भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि आरजेडी शासन में नक्सली हमले क्यों होते थे? आज उदाहरण है। सत्ता में आने के लिए तेजस्वी यादव कुछ भी कर रहे हैं, लेकिन जनता सब देख रही है। तेजस्वी को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, बचाव में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पार्टी मामले में संज्ञान लेगी पर चुनाव के समय विरोधियों द्वारा ऐसी हरकत की जाती है। वीडियो की सच्चाई का पता लगाया जाएगा।