पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के लिए तीन दिन ही बचे हैं। ऐसे में महागठबंधन के बाद एनडीए के सहयोगी दल जदयू ने भी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए जदयू ने 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसके अनुसार मसौढ़ी से नूतन पासवान, कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा, बेलहर से मनोज यादव, नवादा से कौशल यादव, जमालपुर से शैलेश कुमार, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा, रोहतास के करहगर से वशिष्ठ सिंह, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, झाझा से दामोदर रावत, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल जदयू के उम्मीदवार होंगे।
तेजस्वी से मिले रामा सिंह, रघुवंश के कारण इंट्री पर लगी थी रोक
राजद नेता तेजस्वी यादव से रविवार को पूर्व सांसद और बाहुबली रामा सिंह मिले। ऐसे में राजद में रामा सिंह की इंट्री की संभावना बढ़ गई। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के विरोध के कारण रामा सिंह राजद में शामिल नहीं हो पा रहे थे। अब जब रघुवंश प्रसाद का निधन हो चुका है, ऐसे में रामा सिंह के राजद में शामिल होने की पूरी संभावना है।