पटना। कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट (Kumudini Educational Cum Charitable Trust) की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर एक नेशनल लेवल ऑनलाइन आर्ट कम्पीटीशन (National Level Online Art Competition 2021) का आयोजन किया गया। इसमें देश के कोने कोने से विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक बच्चों ने डिजिटल माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’ (Ecosystem Restoration) रखा गया था, जिसमें बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। बच्चों की इस कलाकारी को जज किया डॉ अखिलेश्वर सिंह, डॉ संगीता सिंह, संजीत नारायण मिश्रा, विभा कुमारी, सी शेखर व रचना प्रियदर्शिनी ने। इन जजों ने बच्चों की प्रतिभा को भांपते हुए उन्हें माक्र्स दिए, जिसके बाद विजेता के नाम घोषित किए गए।
ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा जी कहा कि मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर करता है। प्रकृति को बचाने के लिए सिर्फ एक अकेला व्यक्ति काफी नहीं है, इसलिए हम सभी को साथ आना चाहिए और समय रहते एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए, साथ ही हम पिछले डेढ़ साल से ऊपर से कोरोना नामी महामारी से भी लड़ रहे हैं। इस महामारी का सबसे बड़ा असर हमारे मस्तिष्क पर पड़ रहा है। खासकर पिछले लगभग 400 से अधिक दिनों से स्कूलों के बंद रहने के कारन बच्चो में इसका प्रतिकूल असर पड़ने का डर, हमारी चिंताओं को और बढ़ा रहा है।
बच्चों को इस प्रतिकूल सोच, डर और संकट के समय भी खुशनुमा वातावरण बनाये रखने का एक सजग माध्यम बनाये रखने हेतु कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर बच्चो के लिए कुछ न कुछ नया करने का प्रयास कर रही है। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित इस ऑनलाइन आर्ट कम्पीटीशन में भारत के कोने कोने से विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक बच्चों ने डिजिटल माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने व्हाट्सएप तथा ईमेल के माध्यम से अपनी भागीदारी की। प्रतियोगिता का थीम रखा गया पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (Ecosystem Restoration), जिसपर बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी कर अपने अपने टैलेंट का परिचय दिया।
इस आनलाइन प्रतियोगिता के जज के रूप में डॉ अखिलेश्वर सिंह (अवकाशप्राप्त प्राचार्य, बिसौली पीज कॉलेज यूपी), डॉ संगीता सिंह (व्याख्याता, रामनगर कॉलेज, उत्तराखंड), संजीत नारायण मिश्रा (वरिष्ठ पत्रकार, पटना), सी शेखर (शिक्षक, पटना) तथा रचना प्रियदर्शिनी, विभा कुमारी (व्याखता, मधुबनी कॉलेज) आदि ने बच्चों की प्रतिभा को आंका। जजों ने बच्चों के कलाकृतियों को बहुत सराहा और उनके उज्जवल भविस्य की कमाना की। नेशनल लेवल आर्ट कम्पीटीशन का जजमेंट देते हुए पत्रकार संजीत नारायण मिश्रा (Journalist Sanjeet Narayan Mishra) ने कहा कि आधुनिकता की इस दौड़ में आजकल हर देश बस भागते जा रहे हैं। इस कोरोना महामारी ने सबको दिखा ही दिया कि प्रकृति के आगे कुछ भी नहीं है। कोविड से हजारों लोग पूरी दुनिया में सिर्फ ऑक्सीजन के बिना मरे हैं। संजीत मिश्रा ने कहा कि अगर हमलोग पर्यावरण के प्रति अवेयर रहें और पेड़ पौधे लगाते रहें, तो प्रदूषण भी कम होगा और बीमारियां या महामारियां भी कम फैलेंगी। आज पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने इतनी अच्छी और प्रेरकपूर्ण पेंटिंग्स बनायीं, जिसे देखने मात्र से आप पर्यावरण के प्रति सचेत हो जायेंगे।
पत्रकार संजीत मिश्रा (Sanjeet Mishra) ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं, यह सिर्फ कहने की बात नहीं हैं। बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स में जो आयाम रेखांकित किये हैं, वो कहीं न कहीं हम बड़ों के लिए प्रेरणा है, एक सीख हैं। उनकी पेंटिंग्स उनकी अच्छी सोच को परिलक्षित कर रहा है। हर बच्चों ने अपनी पेंटिंग के जरिये कुछ अलग, कुछ नया दिखाने की कोशिश की है। संजीत मिश्रा (Sanjeet Mishra) ने इस अच्छी पहल के लिए कुमुदिनी ट्रस्ट को विशेष रूप से धन्यवाद् दिया और कहा कि ट्रस्ट द्वारा हर-हमेशा ऐसी पहल की जाती रही है, जो वाकई समाज और बच्चों के लिए अच्छी है।
वहीं, कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट (Kumudini Educational Cum Charitable Trust) की चेयरपर्सन उषा (Usha Ji) जी ने कहा कि हमारी संस्था निरंतर बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है, साथ ही पर्यावरण के संरक्षण हेतु हमारी संस्था निरंतर बच्चो के भागीदारी के साथ कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकें। बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ऐसे ही करते रहें तो अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों को भी पता रहता है कि बच्चों के अंदर कितना टैलेंट भरा हुआ है। हमारी कोशिश रहती है कि हम समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाते रहें, ताकि बच्चों का टैलेंट उभर सके।
उक्त प्रतियोगिता में निम्नलिखित बच्चों ने प्रथम पांच स्थान पाया, जिन्हें ई-सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट्स दिया गया।
1st Position : विश्रुत समागा, वर्ग 5, विद्योदया पब्लिक स्कूल, उडुपी, कर्नाटक
2nd Position : अध्यशा मिश्रा, वर्ग 10, DAV पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर, ओडिशा।
3rd Position : बानस्मिता कश्यप, वर्ग 9, गुवाहाटी पब्लिक स्कूल, गुवाहाटी, असाम।
4th Position : रिद्धि गुहा, वर्ग 7, कार्मेल स्कूल, पटना
5th Position : आइशा पांडा, वर्ग 9, बक्सी जगबंधु इंग्लिश मध्यम स्कूल, खोर्दा, ओडिशा।