पटना : देश में लागू लॉकडाउन को लेकर लोगों को तमाम परेशानियां हो रहीं हैं। पुलिस इस कानून के पालन के लिए सख्ती भी बरत रही है। लेकिन, लोगों को मदद पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभा रही है। ताजा मामला उत्तरप्रदेश की पुलिस का है। यूपी पुलिस ने सिर्फ एक ट्वीट पर 400 किलोमीटर दूर जाकर कैंसर के बूढ़े मरीज को दवा पहुंचाई। यूपी पुलिस की इस पहल की देश भर में सराहना हो रही है। बताया जाता है लॉकडाउन के कारण कैंसर मरीज का बेटा नोएडा के सेक्टर 128 फंसा है। उधर, कन्नौज में कैंसर मरीज अकेला था। तब बेटे ने यूपी पुलिस के 112 के हेल्पलाइन नंबर पर बात की और पिता को दवाई पहुंचाने की बात कही। इस पर पुलिस पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया और एक टीम दवाई पहुंचाने के लिए कन्नौज निकल गई।
पीड़ित ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया
पुलिस द्वारा आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे कन्नौज में दवाइयां पहुंचाने के बाद कैंसर पीड़ित मरीज ने राहत की सांस ली। साथ ही उसने 112 पुलिस टीम के सभी सदस्यों का शुक्रियादा किया। बता दें कि इस टीम में कमांडर गौरव यादव, अशोक कुमार, सब कमांडर रमेश कुमार, पायलट शानू कुमार, अनिल कुमार थे।