पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्यारंभ किया। परियोजना के प्रस्ताव पर आवास व शहरी कार्य मंत्रालय ने 13365.77 करोड़ का अनुमोदन दिया था। परियोजना लागत में 20 फीसदी राशि का आवंटन बिहार सरकार करेगी, 20 फीसदी राशि का आवंटन केंद्र सरकार करेगी और शेष 60 फीसदी राशि जापाल इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा लोन लिया जाएगा। बता दें पटना मेट्रो रेल परियोजना के अनुमोदन के बाद पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) का गठन हुआ। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के गठन के बाद मेट्रो रेल निर्माण से संबंधित कार्यान्वयन हेतु डिपोजिट टर्म पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) को दिया गया। 25 सितंबर 2019 को पटना मेट्रो रेल परियोजना के डिपोजिट टर्म पर कार्यान्वयन का इकरारनामा (MOU) पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) व दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) के बीच पूरा हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने पटना में स्थल निरीक्षण समेत विभिन्न औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा किया। इस मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना के कार्यारंभ की शुरुआत की गई। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने बताया कि हम पटना मेट्रो के निर्माण कार्य को निश्चित समय सीमा में पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।
पटना मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर का विवरण:
कॉरिडोर-1 : दानापुर- मीठापुर-खेमनीचक होगा। इसमें 7.393 किमी उपरिगामी यानी एलिवेटेड होगा और भूमिगत 10.54 किमी होगा। इस प्रकार कुल 17.933 किमी में कॉरिडोर-1 बनेगा। कॉरिडोर 2 में पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन- गांधी मैदान-पाटलिपुत्र आईएसबीटी है। 14.564 किमी के इस कॉरिडोर में 6.638 किमी उपरीगामी और 7.926 भूमिगत होगा।
स्टेशन के नाम और उसकी प्रकृति-
दानापुर- उपरीगामी
सगुना मोड़- उपरीगामी
आर पी एस मोड़- उपरीगामी
पाटलिपुत्र- उपरीगामी
रुकनपुरा- भूमिगत
राजा बाजार- भूमिगत
पटना चिड़ियाघर- भूमिगत
विकास भवन- भूमिगत
विद्युत भवन- भूमिगत
पटना स्टेशन- भूमिगत
मीठापुर- उपरीगामी
रामकृष्ण नगर- उपरीगामी
जगनपुरा- उपरीगामी
खेमनीचक- उपरीगामी
कॉरिडोर: 2-
पटना स्टेशन- भूमिगत
आकाशवाणी- भूमिगत
गांधी मैदान- भूमिगत
पीएमसीएच- भूमिगत
पटना विश्वविद्यालय- भूमिगत
मोइन उल हक स्टेडियम- भूमिगत
राजेंद्र नगर- भूमिगत
मलाही पकड़ी- उपरीगामी
खेमनीचक– उपरीगामी
भूतनाथ रोड- उपरीगामी
जीरो माइल- उपरीगामी
पाटलिपुत्र आईएसबीटी- उपरीगामी
पाटलिपुत्र आईएसबीटी के पास बनेगा डिपो:
डीपीआर में प्रस्तावित दो डिपो के स्थान पर पाटलिपुत्र आईएसबीटी के समीप एक डीपो का निर्माण किया जाएगा।
कुछ ऐसा होगा प्राथमिक कॉरिडोर:
पटना मेट्रो के फेज-1 के कॉरिडोर-2 के न्यू पाटलिपुत्र आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन को प्राथमिक कॉरिडोर कहा जाता है। प्राथमिक कॉरिडोर की कुल लंबाई 6.1 किमी है। इसमें स्टेशनों की संख्या 5 है जो सभी उपरीगामी हैं। इसमें स्टेशन न्यू पाटलिपुत्र आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खैमनीचक और मलाही पकड़ी होंगे।