पटना : विकिपीडिया पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। लालू की जगह जानवर की तस्वीर लगा दी गई है। वैसे कुछ समय बाद ही विकिपीडिया ने गलती सुधारी और वापस लालू प्रसाद की तस्वीर लगा दी। दरअसल, विकिपीडिया पर कोई भी इंसान किसी पेज का फोटो बदल सकता है। इसके लिए उसे विकिपीडिया की वेबसाइट पर साइन करना पड़ेगा। इसके बाद वह किसी की तस्वीर बदल सकता है। ऐसे में अनुमान है कि किसी शरारती तत्व लालू प्रसाद की जगह जानवर की तस्वीर लगा दी।
इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद एवं सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की जगह सूअर की तस्वीर लगा दी गई है। लालू की तस्वीर की जगह कुत्ते की फोटो लगाए जाने पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो की छवि धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया है। उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि विकिपीडिया ने अपनी गलती सुधार ली है।