लखनउ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पूरे राज्य में जगह-जगह पटाखे फोड़े गए, रंग-गुलाल उड़ाए गए। शाम साढे पांच बजे योगी पार्टी के लखनउ आफिस पहुंचकर अपनों के बीच रंग-गुलाल खेले। इस दौरान गाना बज रहा था जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी ने 2017 के बाद लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश में जीत कर इतिहास रचने में कामयाब रही है। 1985 के बाद से राज्य में ऐसी कोई भी पार्टी दोबारा सत्ता में लौटने में विफल रही है, जो सत्ता में थी। ऐसे में बीजेपी की जीत ने नया इतिहास रच दिया है, जिसका अनुमान नतीजों से पूर्व सामने आए सभी एग्जिट पोल्स में लगाया गया था।
बता दें कि 1991 में बहुमत हासिल करने के 26 साल बाद एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी कर रही है और 2022 की जीत 2017 के विधानसभा चुनाव से कई मायनों में बड़ी और अहम है। इस जीत के बाद से उत्तर प्रदेश में और बीजेपी के भीतर योगी आदित्यनाथ का कद और भी मजबूत हुआ है, जो उत्तर प्रदेश के पांचवें ठाकुर मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले ठाकुर जाति के टीएन सिंह, वी पी सिंह, वीर बहादुर सिंह और राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साथ ही बीजेपी की केंद्रीय स्थिति भी मजबूत हुई है। 403 विधानसभा सीटों और 80 लोकसभा सीटों के साथ यूपी दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठेगा, यह तय करने वाला राज्य है।
बीजेपी ने चुनाव उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर लड़ा और योगी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में अपने चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी पर श्गुंडाराजश् और कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था और उनकी यह रणनीति कामयाब रही है।