पटना : उत्तरप्रदेश का हाथरस केस देश भर में सुर्खियों में है। विपक्ष लगातार उत्तरप्रदेश की सरकार पर हमले बोल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस को लेकर पहली बार विपक्ष के बारे में कुछ कहा है। योगी ने कहा कि विपक्षी दल हर दिन नए षड्यंत्र रच रहे हैं। विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है। वे जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़का कर सियासी रोटियां सेंकना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि हमें साजिशों को लेकर सतर्क रहते हुए विकास के रास्ते पर चलते रहना है। यह बातें रविवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही नर को नारायण और जनता को जनार्दन मानकर देश सेवा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई जनकल्याणकारी काम किए गए हैं।
मृत पीड़िता के पिता की तबीयत बिगड़ी
हाथरस कांड की मृत पीड़िता के पिता की तबीयत रविवार को बिगड़ गई। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पीड़ित पिता को अस्पताल ले जाया गया। बता दें पीड़ित परिवार के घर में पिछले चार दिनों से खाना नहीं बना है। पीड़ित के घर में लगातार पुलिसकर्मियों और नेताओं का आना-जाना जारी है। रविवार को भी कई बड़े नेता आए। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आए। इन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। साथ ही सरकार से पीड़ित परिजनों को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे। रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं।
14 सितंबर को हुआ था कथित गैंगरेप
चंदपा क्षेत्र में 14 सितंबर को दलित युवती से कथित गैंगरेप किया गया था। इसके बाद उसकी जीभ काट दी गई थी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई थी। पीड़िता रिक्शे से गंभीर हालत में घर पहुंची। यहां से भी परिवार वाले अस्पताल लेकर गए। अलीगंज के अस्पताल से पीड़िता को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया।