पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में दरियापुर गांव से राइस मिल से सोमवार को 10 लाख रुपए की शराब बरामद हुई है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राइस मिल से शराब माफिया और उसके साथी भाग गया। पुलिस की पूछताछ में आसपास के लोगों से पता चला है कि राइस मिल गांव के ही अनिल कुमार सिंह का है। ग्रामीणों ने बताया कि राइस मिल होने के कारण उन्हें कभी शक नहीं हुआ कि यहां शराब बेचने का काम होता है। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियों से माल आता था और जाता पर शराब होने का अंदेशा नहीं था। जबकि सूत्रों के अनुसार इस राइस मिल में पिछले छह महीने से शराब का कारोबार चल रहा है।
मिल मालिक पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने राइस मिल के मालिक अनिल कुमार सिंह के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी गांव से फरार है। बताया जाता है कि वह झारखंड और पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगवाकर मसौढ़ी और पटना में बेचा करता था। अभी चुनाव को लेकर उसने 150 कार्टन शराब मंगवाई थी। जबकि पहले से दर्जनों कार्टन शराब स्टोर कर रखा था।