पटना: सभी पदाधिकारी तीन दिवसीय बिहार दौरे पर है। मंगलवार शाम पटना के साथ यह टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। अगले दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे इंफोर्समेंट एजेंसी, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और 26 जिलों के एसपी और एसएसपी के साथ होगी।
गया भी जाएगी सात सदस्यीय टीम
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 1 अक्टूबर को पटना से सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से गया जाएगी। वहां में 12 जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेगी। फिर पटना वापस आएगी। राजधानी में लौटने के बाद सूबे के मुख्य सचिव, डीजीपी और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी और फिर दिल्ली लौट जाएगी।