पटना : बिहार में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता रहा है। शनिवार की देर शाम पटना में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है। इसके पहले गुरुवार को कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या सात से बढ़कर नौ हुई थी। गौरतलब है कि पटना स्थित आरएमआरआई में 90 लोगों की कोरोना की जांच हुई थी। इसमें एक महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। महिला की उम्र 25 साल है। यह मिला उसकी अस्पताल में कार्यरत है, जहां कोरोना से मरने वाला सैफ अपना इलाज कराने गया था। इस महिला के अलावा इस अस्पताल के एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बीते 24 घंटे में आए 149 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 25 मार्च से जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 918 हो गई। इसमें 149 मरीज बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। दूसरी ओर इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज 67 है। वहीं, अब तक करीब 19 लोगों ने जिंदगी गंवा दी है। शनिवार को केरल में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।