पटना। भूटान में राजमिस्त्री का काम करने गए 12 मजदूर वहां सात महीने से कैद हैं। उन्हें बंधक बनाकर रख लिया गया है। सीवान के महाराजगंज निवासी मजदूरों से जबरन दिन-रात काम लिया जा रहा है और एक वक्त का खाना तक नहीं दिया जा रहा है। इस कारण सभी लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में इन मजदूरों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपने परिवारवालों से खुद को आजाद कराने की अपील की है। दरअसल, फरवरी में जीबी नगर थाने के रौजा गौर निवासी ठेकेदार विनय कुमार के साथ भूटान गए थे। भूटान में बंधक बने कौशल कुमार राम की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि सात महीने बीत गए हैं, लेकिन वो लोग किसी को वापस नहीं आने दे रहे।
परिवारवालों ने पूर्व विधायक को दी जानकारी
भूटान में बंधक बने अपनों की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवारवालों ने भाजपा नेता और पूर्व विधायक डॉ. कुमार देवरंजन सिंह को इसकी जानकारी दी। सभी ने अपने-अपने परिजनों की वापसी की गुहार लगाई। बहरहाल, इन 12 मजदूरों को वहां से मुक्त कराए जाने को लेकर कोई पहल नहीं हुई है।