गोपालगंज में भूमि विवाद में 2 को ट्रैक्टर से कुचला, मधेपुरा में छात्र की मौत पर आगजनी, हंगामा

पटना : गोपालगंज जिले में भूमि विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बताया जाता है कि विजयीपुर के माडर गांव में दो परिवारों में वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। मंगलवार की दोपहर किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। फिर मारपीट हुई और एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के दो लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिजनों हत्या के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ट्रक ने बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर, मौत
मधेपुरा जिले में मधेपुरा कॉलेज चौक के पास मंगलवार की दोपहर छठ घाट की सफाई कर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कॉलेज चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। सभी पीड़ित परिजन को मुआवजा और दोषी ट्रक चालक और खलासी को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड के दतवा मानगंज निवासी सत्यम कुमार अपने ननिहाल नवटोलिया वार्ड नंबर दो में रहकर पढ़ाई करता था। यहीं वह छठ घाट की सफाई करने गया था और लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

पुलिस ने चालक और खलासी को पकड़ा
आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उन लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर भाग रहे ट्रक चालक और खलासी को पकड़ा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, सदर सीओ ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *