पटना। बिहार के अररिया शहर के बर्मा शेल के पास एक बाइक चोर को पकड़कर तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. घटना रविवार की ही है, पर सोमवार शाम से इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन मोड में आते हुए बिहार पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य पांच की पहचान कर ली गयी है।
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोमवार अररिया जिले से संबंधित अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए वायरल वीडियो हमें प्राप्त हुआ। प्राप्त वायरल वीडियो की जांच हेतु तकनिकी शाखा द्वारा वीडियो का सत्यापन किया गया तो उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर का होने की बात पता चली।
अररिया पुलिस का आमलोगों से अपील
जिले के सभी नागरिकों को सुचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार के अमानवीय कृत्य/अश्लील मामलो से संबंधित किसी भी प्रकार का वीडियो/फोटो या पोस्ट जिससे मानवीय गरिमा को ठेस पहुंचती हो सोशल मीडिया पर पोस्ट/वायरल नहीं करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। किसी भी मामले में कानून को हाथ में नहीं ले। अपितु ऐसे किसी कृत्य/अपराध/घटना के मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना को या dail – 112 पर दे। किसी भी परिस्थिति में ऐसा कृत्य करने वाले एवम कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध त्वरित एवम कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अररिया थाना कांड सं0-451/24, दिनांक-27.08. 2024 धारा-109/117(4) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना में शामिल मुख्य आरोपी मो० सिफत, एवं रवि शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों में से अन्य 5 आरोपियो की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- मो० शफात नियाजी उम्र 55 वर्ष पे०- स्व० अब्दुर रहमान, सा०- इस्लामनगर वार्ड नं0-27 थाना व जिला- अररिया
- रवि साह उर्फ विकास साह उम्र 28 वर्ष, पे० दिनेश साह, सा०- भगत टोला थाना व जिला- अररिया