पटना : पूर्णिया में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से 21 लाख रुपए लूट लिए। दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। घटना रूपौली प्रखंड के गोरियर उच्च विद्यालय के पास की है। खगड़िया निवासी मवेशी व्यापारी अपनी कार में बैठकर रपौली थाना क्षेत्र के मवेशी हॉट चपहरी जा रहे थे, तभी टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियर उच्च विद्यालय के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और व्यापारी से 21 लाख रुपए लूट लिए। मामले की जानकारी होने के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फिलहाल व्यापारी के चालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पेट्रोल पंप कर्मी से 11 लाख की लूट
आगरा के रुनकता क्षेत्र में अपराधियों ने हाईवे पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से 11 लाख रुपए लूट लिए। लूट के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बैंक बंद था। ऐसे में पंप पर कैश काफी जमा हो गया था। मंगलवार को बैंक खुलने पर पंप कर्मचारी पैसे लेकर स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था। कर्मचारी मनोज और शेषवीर बाइक से रुनकता अंडर पास के नीचे पहुंचे ही कि बाइक सवार अपराधी आए और तमंचा तान दिया था। इसके बाद धक्का देकर नीचे गिरा दिए और पैसों से भरे बैग को लेकर भाग निकले।