एक महीने में 2200 लाभार्थियों को मिला एमएमजीपीबाई योजना का लाभ

पटना : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (एमएमजीपीबाई) में बीते एक माह में 2200 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है। ऑटो, ई-रिक्शा और 4 सीटर से 10 सीटर तक के वाहनों की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुदान देकर चयनित लाभुकों को रोजगार से जोड़ा गया है। अब तक 28600 लोगों को रोजगार दिया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और रोजगार देने में यह योजना मील का पत्थर बन रही है। जिलों में कैंप लगाकर अनुदान का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, लंबित भुगतान में तेजी लाने के लिए जिलावार डीएम, डीटीओ, बीडीओ आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की जा रही है। संजय ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलावार योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सारण, दरभंगा, वैशाली, खगड़िया, गोपालगंज और बेगूसराय के डीएम, डीडीसी, डीटीओ और बीडीओ को योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि चयनित लाभुकों को समय पर अनुदान राशि मिले और तुरंत वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो। वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभुक को परेशान नहीं होना पड़े। प्रखंडवार कैंप लगाकर लाभुकों में वाहन का वितरण किया जाए। ताकि लाभुकों को वाहन लेने का विकल्प मिल सके।

9 सितंबर को तीन जिलों की होगी समीक्षा
नौ सितंबर को परिवहन सचिव लखीसराय, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक में संबंधित जिलों के डीएम, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिले में ऑटो, रिक्शा व ई-रिक्शे के प्रमुख डीलर रहेंगे। गौरतलब है कि 40 प्रखंडों में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत प्राप्ति है। औरंगाबाद जिला लक्ष्य के विरुद्ध 95.98 प्रतिशत, जमुई 93.99, शिवहर 92.45, जहानाबाद 91.40, कटिहार 88.60, भोजपुर 84.65, पूर्णिया 84.72, नालंदा 83.94 और बक्सर द्वारा 81.27 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में लक्ष्य प्राप्त करने वाले टॉप-5 जिले

जिला- लक्ष्य- उपलब्धि- प्रतिशत
1. औरंगाबाद- 1020- 979- 95.98

2. जमुई- 765- 719- 93.99

3. शिवहर- 265- 245- 92.45

4. जहानाबाद- 465- 425- 91.40

5.कटिहार- 1175 – 1041- 88.60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *