सूबे में खुलेंगे 267 जन सेवा केंद्र, यहीं बनेंगे सभी तरह के प्रमाण पत्र और कार्ड

पटना : बिहारवासियों को अब अलग-अलग प्रमाण पत्रों और कार्ड के लिए अलग-अलग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सूबे में 267 जन सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। यहां 100 से अधिक कागजात बनेंगे। पटना जीपीओ में यह जन सेवा केंद्र 15 दिसंबर को खुलेगा। फिलहाल एक काउंटर के साथ केंद्र की शुरुआत हो रही है। प्रबंधन के अनुसार जरूरत पड़ने पर एक और काउंटर खोल दिया जाएगा। जीपीओ चीफ पोस्टर मास्टर रास बिहारी राम ने बताया कि परिसर स्थित शिकायत केंद्र में ही जन सेवा केंद्र शुरू हो रहा है। इसके सफल संचालन के लिए तमाम चीजें उपलब्ध करा दी गईं हैं।

पटना डिविजन में 29 जन सेवा केंद्र होंगे
पटना डिजिवन में 29 जन सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों पर जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्ड, खाद्य लाइसेंस, जन-धन पेंशन कार्ड, लेबर सर्टिफिकेट, मतदान कार्ड, रिटर्न और जीएसटी रिटर्न, जमीन की रसीद और भूमि अधिग्रहण सर्टिफिकेट बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *