पटना : मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह सड़क दुर्घटना रामगढ़वा में तिलावे नदी पुल पर हुई। मृत युवकों में रामगढ़वा चिकनी गांव निवासी बिजली साह के बेटे रोहित साह उर्फ भोला, रामगढ़वा बाजार निवासी विनोद प्रसाद गुप्ता के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ गोलू और रामगढ़वा बाजार के केदार प्रसाद के बेटे दीप कुमार के रूप में हुई है। जबकि रामगढ़वा बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद के बेटे रविप्रकाश उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। रहमानिया अस्पताल से रविप्रकाश को पटना रेफर कर दिया गया है।
बारिश में मस्ती करने निकले थे 6 दोस्त
ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़वा के छह दोस्त बारिश में मस्ती करने के लिए कार से निकले थे। कार से सभी युवक रक्सौल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में अमोदेई के पास पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल लिया और रामगढ़वा लौटने के दौरान तिलावे नदी पुल पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें रोहित साह का सीना स्टेयरिंग में दब गया। दीपक कुमार का सिर फट गया। प्रिंस के भी सीने में चोट लगी। दीपक और प्रिंस ने कार में ही दम तोड़ दिया। रोहित को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में सीओ की मौत
एनएच-28 पर समस्तीपुर जिला अंतर्गत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के पास सड़क दुर्घटना में अंचलाधिकारी (सीओ) की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंडपुर प्रखंड के सीओ राकेश कुमार दुबे के रूप में हुई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दरअसल, सीओ राकेश दुबे भागलपुर से कार से गोपालगंज जा रहे थे, तभी एनएच-28 पर ट्रक की चपेट में आ गए। राकेश भागलपुर के रहने वाले थे और अपने घर से अपने कार्यालय गोपालगंज जा रहे थे।