आपका ‘छुक-छुक’ सफर और भी होगा सुहाना, जब Rail Restro से मंगवाएंगे खाना!

पटना। आज भी अपने देश में रेलगाड़ी का सफर सबसे आरामदेह, सुरक्षित और रोमांचक माना जाता है। ट्रेन में बैठकर आप अपनों संग गप्पें मारते हुए कब अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं, पता भी नहीं चलता है। टाइमिंग को अगर छोड़ दें, तो ट्रेन के सफर में अमूमन खाने को लेकर हमेशा से शिकायत रही है। पर, अब Rail Restro ने इस परेशानी को भी दूर कर दिया है। अब आप अपनी पसंद का स्वादिष्ट खाना अपनी सीट पर बैठे-बैठे मंगवा सकते हैं और सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं।

ट्रेन में भी खा सकते हैं स्वादिष्ट खाना
भारतीय रेल से सफर करना अपने आप में एक सुहाना अनुभव होता है I पर अक्सर ट्रेन से यात्रा करते वक़्त यात्रियों को स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यप्रद खाना उपलब्ध नहीं हो पाता I रेल रेस्ट्रो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, RailRestro की फ़ूड डिलीवरी सेवा बढ़िया हैI RailRestro से फ़ूड आर्डर कर आप अच्छी क़्वालिटी का खाना सस्ते में माँगा सकते हैंI चूंकि RailRestro, IRCTC का एक अधिकृत इ-कैटरिंग पार्टनर है, इसलिए आप भोजन की शुद्धता और स्वच्छता को लेकर आश्वस्त रह सकते हैं I

Reail Restro Food Service-Bihar Aaptak

RailRestro से ऐसे बुक करें खाना
RailRestro यात्रियों को ट्रेन में विभिन्न प्रकार के व्यंजन उनके आरक्षित सीट पर उपलब्ध करवाता है I आप इन तीन तरीकों से ट्रेन में अपना पसंदीदा खाना बुक कर सकते हैं I
1. RailRestro के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
2. फ़ूड आर्डर APP के द्वारा
3. टोल-फ्री नंबर – 8102202203 पर फ़ोन करके

वेबसाइट से ऐसे बुक करें
1. ऑनलाइन खाना बुक करने के लिए RailRestro के वेबसाइट पर जाए और 10 अंकों का पीएनआर (PNR) नंबर या ट्रेन नंबर भरें I
2. इसके बाद आप अपने यात्रा की तिथि भरें और फिर “Order Now” बटन को दबाएँ I
3. अब आप अपने इच्छा के अनुसार उपलब्ध मेनू और पसंदीदा रेस्टुरेंट से अपना खाना चुने I
4. अगला चरण आपको Payment Gateway पर ले जायेगा जहाँ आप Online Payment या Cash on Delivery का चुनाव कर सकते हैं I
5. यात्रा सम्बन्धी कुछ अन्य वैकल्पिक जानकारियों को भरने के बाद आप Place Order बटन को दबा दें I
ऐसा करते ही आपका फ़ूड आर्डर ले लिया जाएगा और निर्धारित स्टेशन पर आपको आपका लज़ीज़ खाना सीट पर पहुंचा दिया जायेगा I

RailRestro App से ऐसे बुक करें
एक विकल्प यह है की आप अपने स्मार्टफोन पर Railrestro फ़ूड आर्डर app इनस्टॉल कर लें I इस फ़ूड डिलीवरी App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं I
1. RailRestro app ओपन करें और इसमें अपना PNR नंबर या ट्रेन नंबर और यात्रा करने की तिथि डालें I
2. अब आप उस स्टेशन का चुनाव करें जहाँ आप अपना खाना प्राप्त करना चाहते हैं I
3. इसके बाद आप अपने पसंदीदा व्यंजनों का चुनाव विभिन्न रेस्टुरेंट के मेनू से करें I
4. तत्पश्चात आर्डर भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट विकल्प या कैश ऑन डिलीवरी का चयन करें I
5. ऐसा करने के बाद आप अपना फ़ूड आर्डर अपने मोबाइल पर ट्रैक कर पाएंगे I
यात्रियों से अनुरोध है कि फ़ूड डिलीवरी लेते समय वे कांटेक्टलेस डिलीवरी के नियमों का सख़्ती से पालन करें I RailRestro App को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करने का एक फायदा यह है कि आप इसके द्वारा आसानी से PNR status, train schedule, और लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं I

Food-in-train-RailRestro-Bihar Aaptak

फ़ोन करके भी बुक कर सकते हैं खाना
ट्रेन में फ़ूड आर्डर करने के लिए आप RailRestro के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें और ग्राहक प्रतिनिधि को अपना आर्डर प्लेस करेंI RailRestro द्वारा यह सुविधा वैसे यात्रियों को ध्यान में रखकर दिया गया जो टेक्नोफ्रेंडली नहीं हैं या इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते हैंI
यात्रियों की सुविधा के लिए RailRestro पर कैश ऑन डिलीवरी के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट के कई विकल्प मौजूद हैं I आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Paytm, PayUmoney, MobiKwick और Freecharge से भी अपने फ़ूड आर्डर का भुगतान कर सकते हैं I और हाँ, यदि आप अपने परिवार, मित्रों या किसी ग्रुप में रेल यात्रा कर रहें हैं तो ग्रुप फ़ूड आर्डर करके काफी पैसे बचा सकते हैं l RailRestro बहुत ही सस्ते मूल्य पर इ-कैटरिंग सेवा देती है जिसमें ग्रुप आर्डर अनूठा है l
1. RailRestro के वेबसाइट पर जाएँ या गूगल प्ले स्टोर से फ़ूड आर्डर एप्प डाउनलोड करें l
2. फिर ग्रुप आर्डर टैब पर जाएँ और उसे को क्लिक करें l
3. इसके बाद बल्क आर्डर इन्क्वारी फॉर्म खुलेगा जिसे आप भर दें l
4. आपका नाम, यात्रिओं की संख्या, PNR नंबर, ट्रेन नंबर और यात्रा की तिथि प्राप्त होने के बाद RailRestro के ग्राहक प्रतिनिधि आपको फोन करेंगे l
5. आपसे अनुरोध है कि कुल फ़ूड आर्डर राशि का 40% ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा अदा कर दें l इसके पश्चात आपका आर्डर ले लिया जायेगा l
6. आपका फ़ूड आर्डर निर्धारित स्टेशन पर आपके सीट पर पंहुचा दिया जायेगा l ग्रुप आर्डर की शेष 60% राशि आप डिलीवरी बॉय को कॅश ऑन डिलीवरी दे दें l

डोंट वरी, आसानी से आर्डर कैंसिल भी हो जायेगा
रेल रेस्ट्रो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, आप निर्धारित फ़ूड डिलीवरी से एक घंटा पहले तक अपना आर्डर कैंसिल कर सकते हैंI यदि किसी कारण से आप अपना आर्डर रद्द करना चाहते हैं तो RailRestro के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से 8102202203 नंबर पर संपर्क करें I वे शीघ्र आपकी सहायता करेंगेI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *