तमिलनाडु में भारी बारिश से 3 की मौत, चेन्नई समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी

पटना : चक्रवाती तूफान के कारण तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। फिलहाल सूबे में चेन्नई समेत चार जिलों में रेड अलर्ट जारी है। राज्य सरकर ने चेन्नई , कांचीपुर, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें से चेन्नई की स्थिति सबसे खराब है। कई इलाकों में बारिश का पानी लबालब भरा है। सड़कों पर जलभराव होने से वाहन चल नहीं पा रहे हैं। इस कारण भीषण जाम लगा है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि जलभराव से निपटने के लिए टीमें काम कर रहीं हैं। जल्द सभी इलाकों से बारिश का पानी निकाल लिया जाएगा। इधर, चेन्नई मेट्रो ने अपना सर्विस टाइम बढ़ा दिया गया है। अब चेन्नई मेट्रो रात 12 बजे तक चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सूबे में 17 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *