धनबाद-रांची एनएच पर कार में जिंदा जल गए 5 लोग, पटना में मातम

पटना : धनबाद-रांची हाईवे पर कार और बस की सीधी टक्कर में पांच लोग जिंदा जल गए। सभी लोग राजधानी पटना के रहने वाले थे। एनएच-23 पर रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरुबंदा इलाके में विपरीत दिशा से आ रही कार और बस में सीधी टक्कर हुई, जिसके बाद कार में आग लगने से उसमें बैठे पांचों लोग जिंदा जल गए। आग में लोगों को जिंदा जलता देखकर बस सवार यात्री भाग गए। घटना के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक कार सवार सभी लोग आधा से ज्यादा जिंदा जल चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महाराजा बस धनबाद से रांची की तरफ जा रही थी। कार रांची से आ रही थी। मुरुबंदा के पास चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर कभी लेफ्ट तो कभी राइट से जाने लगा। इस दौरान बस ड्राइवर ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी। फिर चंद मिनटों में ही कार में आग लग गई। पुलिस फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं कर सकी है।

हाईवे पर 120 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पर रोक
एनएच पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की अधिसूचना पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने एनएच पर टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिसूचना जारी की थी। मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एन किरुबाकरण और जस्टिस टीवी थमिलसेल्वी की खंडपीठ ने हाल में 6 अप्रैल 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार को भी एनएच पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड की सीमा कम करने के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए कहा है। साथ ही सड़क दुर्घटना में 90 प्रतिशत विकलांग हुए लोगों के मुआवजा बढ़ाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *