पटना : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जवानों का ऑपरेशन जारी है। जवानों ने बुधवार को अलग-अलग 2 जगहों पर एनकाउंटर में पांच आतंकियों को मार गिराया। इसमें टीआरएफ कमांडर भी शामिल है। ये एनकाउंटर कश्मीर के कुलगाम जिले में किए गए हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पहला एनकाउंटर कुलगाम के पोम्बई गांव और दूसर एनकाउंटर गोपालपोरा में किया गया है। मारा गया आतंकी अफाक सिकंदर लोन प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था। उसके एक साथी की पहचान इरफान मुश्ताक लोन के रूप में हुई है। आईजीपी विजय ने बताया कि एनकाउंटर शाम 5 बजे किया गया है।
15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में हुआ था मुठभेड़
15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में मुठभेड़ हुआ था, जिसमें दो कारोबारी और दो आतंकी मारे गए थे। कश्मीर पुलिस के अनुसार अल्ताफ अहमद भट्ट आतंकियों की मदद करता था। वहीं डॉ. मुदस्सिर गुल आतंकियों का मुखबिर था। मुदस्सिर आतंकियों को रहने के लिए अपनी जगह भी दिया करता था। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तान नागरिक हैदर था।