पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है। अब बिना मास्क पहने घर से निकलने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इस दौरान आपको दो मास्क भी दिए जाएंगे। बता दें गुरुवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम और एसपी के साथ कोरोना काल पर चर्चा कर यह आदेश दिया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी नहीं किया है। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों और एसपी से नए प्रावधानों को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया।
जहां कोरोना की जांच, वहीं फैला संक्रमण
पीएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग, जहां कोरोना की जांच होती है, उसके हेड समेत चार डॉक्टर और सात कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर भी शामिल हैं। पूर्व में भी अस्पताल के छह विभागों के डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इधर, एनएमसीएच के एक हेल्थ मैनेजर और एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।