पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका तमाम राज्यों के जेल में भी है। इसको लेकर लगातार अलग-अलग राज्यों में जेल से कैदियों को छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब मध्यप्रदेश सरकार ने अपने यहां जेल से 5000 कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया है। इसके अलावा 3000 कैदियों को अग्रिम जमानत दी जा रही है। इन 8000 कैदियों को अगले दो दिनों मे रिहा करने की तैयारी है। बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना के अब तक 47 मरीज मिले हैं। भोपाल और इंदौर में दो-दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए, जेल में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
पंजाब 6000 कैदियों को कर रहा रिहा
पंजाब में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 6000 कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया है। जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण इन कैदियों को पैरेल पर छोड़ा जा रहा है।