विश्व भर में फैली महामारी कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे फैलती जा रही है। मंगलवार को भारत में कोरोना के कारण तीसरी मौत की भी खबर आ गई है। कोरोना वायरस महामारी चीन, यूरोप समेत पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। भारत में भी इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अबतक कोरोना के 132 मामले सामने आ चुके हैं। टर्की, यूके और यूरोपीय देशों से आने वाले भारतीयों पर भी रोक लगा दी गई है। इस बीच पुणे में मंदिर, किले और बाजार बंद किए गए।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज नोएडा में 2 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद पूरे देश में इस जानलेवा वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गया है। गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने आज बताया कि नोएडा के सेक्टर 78 और 100 में दो मामले की पुष्टि हुई है। बता दें कि सरकार ने भयावहता को देखते हुए देशभर में स्कूल काॅलेजों सहित आॅफिसेज को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है। माॅल, दुकानें, रेस्टोरेंट, पार्क आदि को भी पहले से ही बंद कर दिया गया है। दिल्ली से लेकर पटना तक में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल है।
2020-03-17