पश्चिम बंगाल में तूफान से 72 लोगों की मौत, परिजनों को मिलेगा 2 लाख मुआवजा

पटना : चक्रवात अम्फान से पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की जान चली गई है। कोलकाता एयरपोर्ट भी बारिश से झील में तब्दील हो गया है। चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पिछले 100 साल में पश्चिम बंगाल में अम्फान जैसा तूफान नहीं आया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है। इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मारे गए 72 लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ पूरा देश है। बता दें कि बुधवार की दोपहर में चक्रवात अम्फान पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराया था।

हावड़ा में 13 साल की बच्ची की मौत
पश्चिम बंगाल के अधिकारी ने बताया कि अम्फान का प्रभाव कोरोना से भी भीषण है। उत्तर 24 परगना जिले में एक पुरुष और एक महिला के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे इनकी मौत हो गई। हावड़ा में भी 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। हुगली में करंट की चपेट में आने से एक शख्स की जान चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *