पटना : कोरोना काल में बिहार में सिर्फ 10 दिनों में 75 हजार शादियां होंगी। नवंबर के अंतिम हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते तक इतनी शादियां होनी है। फिर 14 दिसंबर के बाद खरमास शुरू हो रहा है। उससे पहले हर दिन करीब 9 हजार शादियां होंगी। इस दौरान करीब 3750 करोड़ रुपए का कारोबार होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है। संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। हालांकि शादियों को लेकर अपने-अपने स्तर पर लोग एहतियात के साधन जुटा रहे हैं। कई समारोह स्थल पर सैनिटाइजर टनल लगाए गए हैं। कई जगहों पर अतिथियों के लिए मास्क का ऑर्डर दिया जा चुका है।
खाने के मेन्यू में बदलाव
कोरोना को देखते हुए शादियों के मेन्यू में भी बदलाव किया गया है। चाइनिज फूड, आइसक्रीम, कोल्ड्रिक्ंस, दही आदि को मेन्यू से बाहर कर दिया गया है। वहीं, चाय, कॉफी और काढ़ा आदि की व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कई जिलों में प्रशासन पहले से ही शादी समारोह को लेकर सख्त आदेश जारी कर रखा है। खासतौर पर टेंट वालों को नियमों के पालन करने की हिदायत दी गई है।