पटना। बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दस लोगों को गोली मार दी गई वहीं इस घटना में एक की मौत भी हो गई है। बाइक सवार अपराधी पिस्टल लहराते हुए बेगूसराय में कोहराम मचाने के बाद पटना जिले की तरफ भागे थे, जिसके बाद से पटना व नालंदा समेत राज्य के आठ जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बेगूसराय में बाइक सवार दो अपराधियों ने जिस तरह से राह चलते गोलीबारी की और लागों को गोली मारी, उसके बाद से पूरा बिहार हिल गया है। सवाल राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठने लगे हैं। इस वारदात के बाद से पुलिस मुख्यालय भी सख्त हो चुका है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन बेगूसराय में चलाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से बड़े स्तर पर फोर्स भेजी गई है। पूरे राज्य में इसको लेकर धड़पकड़ जारी है।
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार बीएसएपी की 3 कंपनियों को बेगूसराय भेजा गया है। वहां जिला पुलिस की टीम पहले से काम कर रही है। इस वारदात के बाद बेगूसराय समेत कुल 6 जिलों को अलर्ट पर रखा गया। जिसमें बेगूसराय, पटना, समस्तीपुर, नालंदा, लखीसराय और खगड़िया शामिल हैं। दोनों अपराधियों की तलाश इन जिलों में भी चल रही है। सभी को ब्ब्ज्ट का फुटेज भेज दिया गया है। इन इलाकों में तो पुलिस छापेमारी कर ही रही है। इसके साथ ही इनकी नजर बेगूसराय जिले में बंद बड़े और पुराने अपराधियों पर भी है। जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ की गई है। अपराधी किस गैंग से जुड़े हैं? गैंग नया है या पुराना? इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
बेगूसराय में जिस रूट पर यह वारदात हुई और जिस रूट से अपराधी भागे, उस दौरान पेट्रोलिंग पर अलग-अलग टीमें थी। फुलवारिया थाना, जीरोमाइल थाना, चकिया आउट पोस्ट, तेघरा थाना, एफसीआई आउट पोस्ट, बरौनी थाना और बछवाड़ा थाना की टीम शामिल है। उस वक्त के पेट्रोलिंग प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। दूसरी तरफ, अपराधियों तक पहुंचने के लिए अपने सभी सूत्रों को पुलिस ने एक्टिव कर दिया है। वहीं, समस्तीपुर में दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से एक कट्टा और गोली बरामद की है।