पटना : बिहारवासियों के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। अब तक कोरोना कोई नया मरीज नहीं मिला है। जबकि पटना स्थित एनएमसीएच से गुरुवार की शाम कोरोना के आठ मरीजों को घर भेजा जाएगा। ये सभी आठ मरीज अब ठीक हो गए हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इनके डिस्चार्ज होने की जानकारी दी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में सीवान के एक ही परिवार के छह मरीज हैं। इनमें पांच महिला और एक पुरुष है। ये सभी सीवान के रघुनाथपुर के हैं, जहां एक ही गांव के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि ये सभी आठ लोग अगले 14 दिन तक अपने-अपने घर में क्वारेंटाइन रहेंगे। फिलहाल एनएमसीच में कोरोना के दो मरीजों का इलाज चल रहा है।
पीएमसीएच में 40 सैंपल में 36 निगेटिव
पीएमसीएच में बुधवार को कोरोना के 40 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 36 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार की शाम शेष 4 सैंपलों की दोबारा जांच होनी है। इधर, एनएमसीएच में सात कोरोना के संदिग्धों को भर्ती कराया गया।