छपरा में 9.30 लाख की लूट, गोपालगंज में किन्नरों से जान बचाकर भागे अधिकारी

पटना : छपरा में आपराधिक घटनाओं में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। अब अपराधियों ने फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से 9.30 लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारी और फिर उक्त रकम लेकर फरार हो गए। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना दिघवारा बाजार की है। फाइनेंस कर्मी ने बताया कि वह पैसे बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और पैसे लूट लिए। गोली चलने से दिघवारा बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की पर कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। घायल कर्मचारी की पहचान अगमकुआं निवासी राहुल कुमार और दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरगट्‌टा निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है।

फाइनेंस ऑफिस से 150 मीटर ही दूर है बैंक
घायल राहुल ने बताया कि उसका ऑफिस दिघवारा में है। वह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कैशियर है और ऑफिस से 150 मीटर बैंक ऑफ इंडिया में पैसे जमा करने जा रहा था। रास्ते में ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट को अंजाम दे दिया। गोली राहुल के जांघ में लगी है।

गोपालगंज में किन्नरों का बवाल, गाड़ियां की क्षतिग्रस्त
गोपालगंज के अंबेडकर चौक पर रोजी-रोटी के लिए परेशान किन्नरों ने जमकर बवाल मचाया। कुछ देर बाद किन्नरों ने सड़क से गुजर रही गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन की गाड़ियों को निशाना बनाया। इसमें अधिकारी को बचाने में एक सैप जवान घायल हो गया। घायल जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उग्र किन्नर अंबेडकर चौक से जंगलिया मोड़ की ओर बढ़ने लगे। कलेक्ट्रेट की ओर किन्नरों के आने की सूचना पर कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर दिया गया। सभी किन्नर कलेक्ट्रेट के गेट पर धरने पर बैठ गए। एसडीओ के आश्वासन के बाद किन्नरों का धरना समाप्त हुआ।

भागलपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या
भागलपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी। बिहपुर थाना क्षेत्र अमरी गांव में दशहत फैल गई है। अमरी गांव निवासी होरिल मंडल के बेटे धीरज मंडल की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई है। धीरज का गांव के ही निरंजन मंडल की पत्नी से अवैध संबंध था। इसको लेकर गांव में पहले पंचायती भी हुई थी। पंचायत के फैसले के बाद धीरज ने दूसरी लड़की से शादी की थी। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *