पटना : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नीतीश सरकार हर दिन नए-नए फैसले ले रही है। इसी क्रम में सोमवार से बिहार सरकार ने अपने ग्रुप सी और डी ग्रेड के कर्मचारियों को अल्टरनेट ऑफिस आने का आदेश दिया है। अब ग्रुप सी और डी के आधे कर्मचारी एक दिन और आधे दूसरे दिन दफ्तर आएंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। बता दें कि होली के अगले दिन ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक यह नियम लागू करने की बात कही थी। गौरतलब है कि देश भर में अब तक कोरोना के करीब 121 मरीज मिले हैं। वहीं बिहार में पांच और संदिग्ध मरीज मिले हैं।
जांच कराने अस्पताल पहुंचे रहे संदिग्ध भाग जा रहे
देश भर के अस्पतालों में कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंच रहे संदिग्ध मरीजों का भाग जाने का सिलसिला जा रही है। बेंगलुरू में निगरानी से भागकर आगरा पहुंची महिला पर आगरा में केस दर्ज कर लिया गया है। जबकि दो दिन पहले बिहार के भागलपुर में भी मायागंज में कोरोना की जांच कराने पहुंचा मरीज अस्पताल से भाग गया था। इसके अलावा दरभंगा में भी डीएमसीएस में जांच कराने पहुंचे दो मरीज भाग गए थे।
देश में दो लोगों की हो चुकी है मौत, 13 पूरी तरह हुए हैं ठीक
बता दें कि एक ओर जहां हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक करीब 13 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इनमें देश में कोरोना की पहली मरीज केरल की छात्रा भी शामिल है। जबकि इस वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है।