देश की अर्थव्यवस्था गिरेगी : कोरोना वायरस से 21 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका

पटना : कोरोना वायरस से दुनिया भर सामाजिक और आर्थिक स्तर पर कोहराम मचने के बाद अब भारत की भी अर्थव्यस्था चरमरा सकती है। देश की अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसी आशंका है कि इस महामारी के कारण देश को करीब 21 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने वाला है, क्योंकि 21 राज्यों में लॉकडाउन के हालात हैं। जानकारों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 1 प्रतिशत घट सकता है। कोरोना वायरस के कारण टूरिज्म सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित है।

सरकार से बीमार कवर की उठने लगी मांग
आर्थिक स्तर पर भारी नुकसान की आशंका के साथ ही ट्रेडर्स अपने नुकसान की भरपाई की दिशा में कवायद शुरू कर दिए हैं। ट्रेंडर्स सरकार से बीमा कवर की मांग कर रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भ लिखा है। संगठन ने मांग की है कि सरकार बीमा नियामक आईआरडीएआई को निर्देश जारी करे कि वह कोरोना से कारोबार का नुकसान कवर करने का विकल्प देना अनिवार्य करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *