पटना : सरकार आधार कार्ड की अनिवार्यता को पूरी तरह लागू करने को लेकर हर रोज नई-नई योजना ला रही है। अब सरकार ने बच्चों को सभी तरह की योजना को लाभ दिलाने के लिए उनके जन्म पर ही उनका आधार कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। कार्ड 20-90 दिनों में बनकर उनके घर पर पहुंच जाएगा। इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को उसी समय उनको उनका आधार कार्ड दे दिया जाएगा। इससे नवजात के मां-बाप को उनका जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में भी काफी सहूलियत हो जाएगी। फिलहाल, 24-25 मार्च को ट्रायल के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। योजना के क्रियान्वयन को लेकर 350 ब्लॉक कॉम्युनिटी मोबिलाइजर तैनात किए जाएंगे। इनके लिए टैब की भी व्यवस्था हो गई है।
सभी सदर और प्रखंड अस्पतालों में बनाए जाएंगे आधार कार्ड
बता दें कि बिहार के 38 जिलों में 37 सदर अस्पताल हैं। केवल दरभंगा में सदर अस्पताल नहीं है। इन सभी सदर अस्पतालों में नवजात के जन्म के समय आधार कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही सभी अनुमंडल अस्पतालों और प्रखंड के सरकारी अस्पतालों में भी आधार कार्ड बनेगा।