पटना। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रविवार का मैच बेहद खास रहा। धुआंधार बैटिंग की वजह से यह मैच काफी दिलचस्प था। मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लाहौर कलंदर्स ने 18.5 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर मैच को जीत लिया। इस जीत का श्रेय लाहौर कलंदर्स के ओपर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को जाता है, जिन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। इसमें खास बात यह रही कि क्रिस लिन ने महज 20 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।
मुल्तान की ओर से खुशदिल ने जीता सबका दिल
लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के अलावा इस मैच में खुशदिल की जबर्दस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ी खुशदिल शाह ने 29 गेंदों पर ही 70 रनों की पारी खेली। इस खिलाड़ी ने नाबाद यह स्कोर बनाया, जिसमें पांच चौके और 6 छक्के शामिल हैं।