पटना : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी रिंकी पोंटिंग ने अपने कॅरियर के बुरे दौर का खुलासा किया है। रिंकी पोंटिंग ने बताया कि 2005 और 2009 की हार को कभी नहीं भूल सकते। दरअसल, 2005 और 2009 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एशेज सीरीज हार गई थी। पोंटिंग ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि 2005 में ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज जीतेगी, लेकिन इंग्लैड ने उनके सपने को तोड़ दिया। इसी तरह 2009 में भी रिकी पोंटिंग को अपनी ही कप्तानी में एशेज सीरीज गंवाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी हार चुके हैं एशेज सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड में 2005 में एशेज सीरीज हारने के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने देश में भी यह सीरीज हार चुकी है। पोंटिंग ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि 2010-2011 की एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हुई, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने हरा दिया।