Oppo Find x2 भारत में होगा लॉच, 12 जीबी रैम और कैमरे में Sony का सेंसर फोन को बनाता है खास

पटना : स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि, Oppo Find x2 सीरीज भारत में लॉच होगा। इस सीरीज का पहला फोन – Oppo Find x2 pro है। इसकी स्क्रिन 6.7 इंच और डिस्प्ले QHD प्लस अल्ट्रा विजन है। फोन में 12 जीबी का LPDDR5 रैम है। ग्राहकों की कैमरे को लेकर दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें ट्रिपल कैमरा दिया है। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। जो Sony imx689 सेंसर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। इतना ही नहीं यह फोन 4k वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

कीमत का खुलासा नहीं, बैट्री मिलेगी पावर फुल
Oppo Find x2 pro मॉडल की कीमत का ओप्पी कंपनी ने खुलासा नहीं किया। लेकिन फोन की बाकी विशेषताओं के साथ ही इसकी बैट्री भी काफी पावरफुल होगी। फोन में 4260 एमएच की पावरफुल बैट्री होगी। इधर, Realme 6i लॉच कर दिया गया है। फिलहाल फोन म्यांमार में लॉच हुआ है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉच करेगी। इस फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। जबकि बैट्री 5000 एमएच की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *