पटना : कोरोना वायरस की मार से देश की अर्थव्यस्था संकट में नजर आ रही है। स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, शॉपिंग मॉल और कई तरह की कंपनियां बंद होने के बाद इसका असर भारतीय रेलवे पर भी दिख रहा है। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए 80 ट्रेनों को एक अप्रैल तक रद्द कर दिया है। बता दें कि इतनी ट्रेनों को एक अप्रैल तक रद्द किए जाने से रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। बता दें कि देश में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति है। लोग इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घर में कैद हो गए हैं। बताया जाता है कि अगले एक महीने तक इस वायरस से और ज्यादा बचने की जरूरत है, क्योंकि दूसरे फेज में यह वायरस का ज्यादा प्रकोप देखने को मिल सकता है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
भारतीय रेलवे ने एक अप्रैल तक जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें- मुंबई-पुणे डेक्कन एक्स., एलटीटी-अजनी एक्स., एलटीटी-निजामाबाद एक्स., नागपुर-रीवा एक्स., नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्स., पुणे-नागपुर एक्स., एलटीटी-मनमाड एक्स., मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनें शामिल हैं।